कर्ज मे डूबे युवक ने गंवाई अपनी जान



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गांव राजपुर में कर्ज के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

क्षेत्र के दरेरी के मजरा राजपुर निवासी पूनम ने बताया कि उसके पति नंदराम गौतम (35) ने करीब चार साल पहले भारतीय स्टेट बैंक से लगभग 90 हजार रुपये का कर्ज लिया था। इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी उसने कर्ज ले रखा था। बताते है कि चार दिन पहले बैंक ने नंदराम को कर्ज की नोटिस भी दी थी, नोटिस के चलते वह परेशान रहता था।

बीती रात जब घर के सभी सदस्य सो गए तो उसने घर के अंदर छप्पर की बडेर में तौलिए से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जोर से चीखने की आवाज सुनकर जब तक उसके परिवार वाले दूसरे कमरे से उठकर आते उसकी मौत हो चुकी थी।

उधर मृतक की मां कुंजी देवी के अनुसार जमीन कम होने के कारण वह मजदूरी आदि करता था, कर्ज होने के अलावा किसी बात को लेकर सोमवार को नंदराम का अपनी पत्नी पूनम से विवाद भी हो गया था इसलिए वह घर के दूसरे कमरे में लेटा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post