बच्चे का अपहर्ण करने वाले चाचा समेत तीन गिरफ्तार




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान क्षेत्र मे तीन दिन पूर्व हुए एक बच्चे के अपहरण के मामले मे मंगलवार को पुलिस ने बच्चे को बरामद कर अपहर्णकर्ता उसके चचेरे चाचा व तीन अन्य साथियो को गिरफ्तार किया जबकि चार आरोपी भाग निकलने मे सफल रहे।

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा पिपरी निवासी अजीज अहमद पुत्र रज हुसैन के पुत्र सलमान अली को तीन दिन पूर्व सोते समय अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था तथा फोन करके तीन लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने अपहृत बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी। मंगलवार को इलकाई पुलिस टीम ने ग्राम नकहा पिपरी से ही अपहृत बच्चे के चचेरे चाचा कुतबुद्दीन पुत्र मेंहदी व मुरब्बे पुत्र मोहर अली निवासी तिनघड़वा थाना निघासन को अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा पूछ-ताछ में आरोपितों ने अपहृत सलमान अली के अपहरण की घटना को अपने साथी हसरत उर्फ योगेन्द्र पुत्र हफीजुल्ला, मेंहदी पुत्र सत्तार, रूकसत पुत्र मन्ना, हासिम पुत्र अख्तर, अफसर पुत्र अलीशेर निवासीगण माधवाटाडा थाना सिंगाही झब्बू लाल पुत्र भगवानदीन निवासी झण्डीराज थाना निघासन, के साथ अंजाम देने की बात कबूली।

पुलिस टीम ने गिरफ्तारशुदा आरोपितो की निशानदेही पर ग्राम दरेरी व राजपुर गांव के मध्य अपहृत सलमान अली को सकुशल बरामद करते हुए घटना मे शामिल हसरत उर्फ योगेन्द्र तथा झब्बू लाल को बोलेरो संख्या यू0पी0 34 सी-9575 समेत दबोच लिया जबकि आरोपी असरफ, मेंहदीं, रूकसत व हासिम मौके से भाग निकलने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियो को जेल भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم