लखीमपुर-खीरी।
जनपद के थाना निघासन इलाके के अंतर्गत गांव बिहारी पुरवा में शावकों के साथ जंगली
जानवर के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। लुधौरी रेंज के
रेंजर रनवीर मिश्रा ने पदचिन्हों की शिनाख्त कर लकडबग्घा होने की पुष्टि की है।
मिली
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिहारी पुरवा निवासी जयप्रकाश अपने साथी विनोद
के साथ गन्ना छीलने के लिए गए थे। गन्ने के अंदर खडबड़ाने की आवाज आ रही थी और
चिडियां भी बोल रही थी। जयप्रकाश जैसे ही गन्ने के अंदर आकर आवाज आने वाले स्थान
की ओर बढ़े।
इसी बीच
उन्हे खेत में छोटे और बड़े जंगली जानवरों के पदचिन्ह दिखाई पड़े। पदचिन्हों की
सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
इसकी
सूचना पाकर लुधौरी रेंजर रनवीर मिश्रा अपनी टीम के साथ श्रीराम के खेत पहुचे और
पदचिन्हों की शिनाख्त कर लकड़बग्घा होने की पुष्टि की। इस दौरान उन्हे रमेश यादव,
जमालुद्दीन के खेत में भी पदचिन्ह दिखाई दिये।
إرسال تعليق