घर मे घुसे बदमाश को ग्रामीणो ने पीटा, मौत



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे बीती रात एक घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया तथा घर वालों को बंधक बनाने के लिए मारने पीटने लगे।

घर की महिला व बच्चों के शोर मचाने के बाद आस पास के लोग मौके पर आ पहुंचे और ग्रामीणो की मदद से घर के मालिक ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक बदमाश केे शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पसियन पुरवा के मजरा ढखेरवा नानकार निवासी अवधराम बीती रात अपने घर मे परिवार के साथ सो रहा था। बताते है कि रात्रि करीब दो बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। अवधराम की आंख खुली तो वह दंग रह गया। जब तक वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही दरवाजे की कुंडी तोड़कर एक बदमाश उसके कमरे में दाखिल हो चुका था तथा कुछ लोगों के छत पर होने की भी आहट आ रही थी। घर के अंदर घुसते ही बदमाश ने अवधराम को पीटना शुरू कर दिया।

इतने मे उसी कमरे में सो रही पत्नी रामकली व दो लड़कियां रीनू, रजनी और लड़का रौशल लाल भी जग गए। मारपीट होती देख पत्नी और बच्चो ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोगों ने अवधराम के घर पहुंचकर घर मे मौजूद एक बदमाश को दबोच लिया जबकि छत पर मौजूद अन्य बदमाश छत से कूदकर भाग निकलने मे सफल रहे। पकड़ में आए बदमाश को ग्रामीणो ने इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बदमाश की जेब से मोटर साईकिल के कागज और ड्राइविंग लाईसेंस मिलने की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम भूपेंद्र सिंह धामी (35) पुत्र पदम सिंह धामी है जो गांव नगला तराई खटीमा उत्तराखंड का रहने वाला था। घटना के बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल की छानबीन करना शुरु की है।

Post a Comment

أحدث أقدم