दबंगो ने की महिलाओ सहित छः लोगो की पिटाई




लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के गांव दरेरी में मामूली कहासुनी में दबंगों ने एक घर पर धावा बोलकर दो महिलाओं संग छह लोगों को धारदार हथियार से प्रहार करके घायल कर दिया।

पुलिस ने मामले में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करते हुए घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। गांव दरेरी निवासी विष्णू ने बताया कि शनिवार दोपहर वह गन्ने की सूखी पत्ती लेकर आ रहा था, गांव के कुछ दबंग एक तांगे वाले को रोंके हुए थे। जगह न होने के कारण विष्णू ने किनारे होने की बात कही। इस पर करीब आधा दर्जन से अधिक दंबंगों ने विष्णू को पीटना शुरू कर दिया।

बताते है कि जब वह किसी तरह से छूटकर अपने घर की ओर भागा तब दबंगो ने उसके घर में घुसकर उसके भाई प्रमोद, खड्गपाल, उसकी पुत्री खशबू, आरती पत्नी राजपाल, जगतपाल, को भी जमकर मारा पीटा।

दबंगो द्वारा धारदार हथियार के प्रहार से खड्गपाल, प्रमोद को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने गांव के ही चुन्ने, रमेश, बडकऊ, अखिलेश के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post