दरोगा जी ! ............चोरी हो गई




लखीमपुर-खीरी। जनपद मे उच्चाधिकारियो के निर्देश के बावजूद भी गोला पुलिस कितनी गश्त करती है इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब चोरो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास ही एक दुकान का ताला तोड़कर गोला पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।

इतना ही नही इन चोरो ने घने कोहरे व पुलिस की उदासीनता व लापरवाही का फायदा उठाते हुए शहर मे ही दो अन्य जगहो पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर यह साबित कर दिया कि गोला की मित्र पुलिस अपनी रियाया के प्रति कितनी संवेदनशील है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख मार्ग खुटार रोड़ पर स्थित लवली स्टूड़ियांे पर चोरों ने ताला तोड़कर कम्प्यूटर, कैमरा, पिं्रटर, सीपीयू, यूपीएस इन्वेटर, दो बैटरा आदि चोरी कर लिये।

इसके बाद चोरो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट मिल रोड़ पर स्थित गल्ला व्यवसाई राजू जायसवाल की दुकान मे ताला तोड़कर उसमें रखे इन्वेटर, बैटरा आदि चोरी कर फरार हो गए। इतना ही नही चोरो ने मेला मैदान स्थित एक दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया, इसी बीच कुछ व्यापारी-नागरिक अचानक मौके पर आ गए और चोरों को ललकारा जिसमें एक चोर को दबोच लिया जबकि अन्य घने कोहरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे।

भुक्तभोगी लवली स्टूड़ियों के स्वामी पप्पू व गल्ला व्यवसाई राजू जायसवाल ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा न दर्ज करके मामले को हजम करने मे जुटी थी।

Post a Comment

أحدث أقدم