घर जा रहे भाई की मौत, बहन घायल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे अपनी बहन के साथ साइकिल से घर जा रहे कक्षा दो के छात्र की ईंटा भरी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा उसकी 13 वर्षीय बहन भी घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चैकी क्षेत्र झंडी के झंडीराज निवासी विवेक मिश्रा का 10 वर्षीय पुत्र गगन मिश्रा और उसकी 13 वर्षीय बहन गौरी गुरूवार को करीब ढाई बजे साइकिल से अपने दोस्तों से मिलने गए थे। बताते है कि वापस घर लौटते समय करमूपुरवा मार्ग सेे झंडी चैराहे के समीप रास्ते को क्रास करते वक्त ट्राली के पिछले पहिया के नीचे आ जाने से गगन मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा साइकिल से दूर गिरने के कारण गौरी को भी हल्की चोटें आई।

घटना के तुरन्त बाद चालक फरार हो गया। मृतक गगन झंडी के सरदार पटेल कालेज में कक्षा दो का छात्र था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है। उधर इकलौते पुत्र की मौत से पिता विवेक मिश्रा, दो बहने सविता और गौरी समेत मां का रो रोकर बुरा हाल है।

इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ निघासन आर0के0 यादव ने कहा कि ट्रैक्टर और ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है, ट्राली पर लदा ईंटा लबेदपुर स्थित भट्ठे का है, मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم