संदिग्धावस्था मे हुयी वृद्धा की मौत, हत्या का आरोप



लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना धौरहरा इलाके मे महिला की सन्दिग्ध मौत के बाद बेटे ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया। हलांकि ग्राम प्रधान व मौके पर गई पुलिस के मुताबिक महिला की मौत स्वभाविक है लेकिन आरोप के मद्देनजर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शेखन पुरवा निवासी 70 वर्षीय कमरुन्निशाँ पत्नी सकीर अहमद की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई थी। बताते है कि मृतका अपने पुत्र सलीम अहमद के साथ शेखनपुरवा गांव मे रहती थी तथा उसका दूसरा बेटा वकील अमहद क्षेत्र के ही सिसैयाकलां गांव का निवासी है। मंगलवार को मृतका के बेटे वकील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि उसकी माँ की शेखनपुरवा गांव मे उनके साथ रह रहे उसके भाई सलीम अहमद ने गला घोंट कर हत्या कर दी है।

वकील अहमद का आरोप है कि उसके पिता सकीर अहमद की दुर्घटना मे मृत्यु के बाद कृषक दुर्घटना बीमा से मिले पांच लाख रुपए लेने के लिए सलीम ने माँ की हत्या की है। सूचना पर गांव पहुची पुलिस को ग्राम प्रधान ग्रामीणो ने जानकारी दी कि कमरुन्निशाँ की मौत स्वभाविक है। ग्राम प्रधान लईक अहमद के मुताबिक वकील करीब 30 साल पहले माता पिता व परिवार को छोड कर ग्राम सिसैया मे बस गया था।

पिता की मौत के बाद कृषक दुर्घटना बीमा से मिले पांच लाख रुपए मे वकील ढाई लाख रुपए मांग रहा था लेकिन पंचायत मे उसे डेढ लाख रुपए देने का फैसला हुआ था। भाइयो के बीच इसी विवाद के चलते वकील ने शिकायत की है। मौके पर गए वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर सिह ने बताया कि आशंका निराकरण के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم