लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा इलाके के अंतर्गत एक गांव मे रिश्तो को
तार तार करने वाली एक घटना प्रकाश मे आयी है जहां शराबी बेटे ने अपनी माँ की गला
घोंट कर हत्या करने के बाद बेरहमी से उसका चेहरा भी कुचल दिया।
घटना के पीछे माँ से पैसे मांगने की बात बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम
बसंतापुर निवासी 26 वर्षीय विनोद वर्मा जो शराब पीने का आदी है, के पिता की मृत्यु
के बाद विनोद और उसका बडा भाई शिवचन्द्र के बीच जमीन का बटवारा हो गया था और इस
बटवारे मे माँ रामादेवी के हिस्से मे पांच बीघा जमीन आई थी।
बताया जाता है कि रामादेवी को अपने मायके से भी पांच बीघा जमीन मिली थी।
उसने अपने हिस्से की जमीन पर बनवाए गए किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल कर अपने
बडे बेटे शिवचन्द्र की बेटी की शादी के लिए दिये थे। इसी बात को लेकर उसका छोटा
बेटा आरोपी विनोद नाराज था और माँ से किसान क्रेडिट कार्ड से निकाले गए और रुपयो
की मांग कर रहा था।
ग्रामीणो के मुताबिक बीती देर रात विनोद शराब के नशे मे धुत्त होकर अपने
घर पहुंचा और कमरे मे सो रही अपनी माँ रामादेवी की साडी से गला कस कर उसकी हत्या
कर दी, इतना ही नही विनोद ने वहीं पड़ी ईट से उसका चेहरा भी बुरी तरह कुचल दिया।
इसके बाद शराब के नशे मे धुत विनोद ने खुद गांव वालो को बताया कि उसने अपनी माँ की
हत्या कर दी है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के बड़े भाई की तहरीर पर
विनोद को गिरफ्तार करके मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
إرسال تعليق