विरोध प्रदर्शन मे कुछ दुकाने बंद तो कुछ रहीं खुली




लखीमपुर-खीरी। उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी कंछल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध मे प्रदेश व्यापार मण्डल के बंद के आवाहन पर सम्पूर्ण जनपद मे बंद का मिला जुला असर दिखा, ज्यादातर जगहो पर दुकाने विधिवत खुली रहीं।

शहर की बात करे तो सुबह से ही बंद का मिला जुला असर रहा, जहां एक ओर व्यापारियो ने कुछ समय के लिए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे लेकिन दोपहर होते होते ज्यादातर व्यवसायियो ने अपनी दुकाने खोल दी। निघासन कस्बे के व्यापारियों ने अपनी दुकाने पूरी तरह बंद करके चैराहे पर एकत्रित होकर जुलूस निकाला तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

जनपद के मैगलगंज, पसगवां, जंगबहादुरगंज, सिंगाही, पलिया आदि कस्बो मे व्यापार मण्डल के बंद का कोई असर नही दिखा, यहां सारी दुकाने पूर्णरुपेण खुली रहीं। वहीं दूसरी ओर ईसानगर, खीरी टाउन, भीरा आदि जगहो पर दुकाने पूर्णतया बंद रहीं।

इसी क्रम मे गोला गोकर्णनाथ मे आपसी गुटबंदी के चलते बंद का मिला जुला असर रहा, यहां व्यापार मण्डल अध्यक्ष नानक चन्द्र वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने तहसीलदार गोला को ज्ञापन सौंपकर मण्डल अध्यक्ष कंछल पर हुए हमलें की निंदा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की।


Post a Comment

Previous Post Next Post