51 किलो चरस समेत चार चढ़े पुलिस के हत्थे




लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे पुलिस की एसटीएफ टीम ने इक्यावन किलो चरस सहित चार व्यक्तियो को धर दबोचा। बरामद चरस की कीमत लाखो मे बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर की राजापुर पुलिस चैकी क्षेत्र मे पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर पुलिस की एसटीएफ टीम ने इण्डिगो सवार चार व्यक्तियो ननकउ यादव पुत्र श्रीराम, राजकिशोर पुत्र मेवालाल, मो हनीफ उर्फ मुन्ना उर्फ ताहिल पुत्र मोहम्मद हसन व इसराइल उर्फ भूरी पुत्र किन्नी निवासीगण बहराइच के कब्जे से इक्यावन किलो चरस बरामद की।

पुलिस के अनुसार सभी आरोपी नेपाल के काठमाण्डू से यह चरस लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे, एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर जब राजापुर रेलवे क्रासिंग के पास इनकी कार रुकवाकर तलाशी ली गई तो इन चारो के कब्जे से एसटीएफ ने इक्यावन किलो चरस बरामद की। पुलिस ने सदर कोतवाली मे इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके चारो आरोपितो को जेल भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم