लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से युवाओ के अंदर
राष्ट्र हित की भावना जागृत करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। विद्यार्थी परिषद ने
सदैव छात्र हित व राष्ट्र हित के लिए कार्य किया है तथा आगे भी करती रहेगी।
इस संदर्भ मे परिषद की लखीमपुर कार्यकारिणी ‘‘राष्ट्र के पुनर्निर्माण मे
युवा क्रान्ति‘‘ अभियान चलाने जा रही है जिसका शुभारम्भ 06 दिसम्बर 2014 को
सामाजिक समरसता दिवस मनाकर किया जायेगा तथा यह अभियान आगामी 23 जनवरी 2015 को
सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर समाप्त होगा। यह जानकारी विभाग संयोजक सूर्यान्श
गुप्ता ने परिषद के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि 06 दिसम्बर से शुरु होने वाले इस अभियान मे सामाजिक
समरसता दिवस, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रोजगार परख शिक्षा
हेतु कैरियर काउंसलिंग व ग्रामीण क्षेत्रो मे शिक्षा जागरुकता आदि विशेष कार्यक्रम
किये जायेंगे।
जिला संयोजक राम पाण्डेय ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द युवाओ के प्रेरणा
स्रोत है, इसलिए उनके उद्देश्यो को युवाओ के मध्य फैलाना अत्यन्त आवश्यक है। इसी
के चलते आगामी 12 जनवरी 2015 को विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर युवा
क्रान्ति सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे युवाओ का मातृभूमि के प्रति कर्तव्य
एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरुकता हेतु प्रेरित किया जायेगा।
पत्रकारो से रुबरु प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम त्रिपाठी ने बताया कि
युवाओ को राष्ट्र के लिए उनकी जिम्मेदारियो के प्रति जागरुक करना ही इस अभियान का
प्रमुख उद्देश्य है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा अवस्थी, प्रीतेश शुक्ला, जिला
सह संयोजक शिवम अवस्थी, सोशल मीडिया प्रभारी मधुरेश शर्मा, इन्द्र पाल वर्मा,
इण्टर कालेज इकाई प्रमुख अमीय त्रिपाठी आदि पदाधिकारियो ने संयुक्त रुप से बताया
कि इस अभियान के तहत लखीमपुर खीरी जिले मे एक ऐसी युवा शक्ति तैयार होगी जो
राष्ट्र व समाज के प्रति पूर्ण जागरुक व कर्तव्य शील होगी।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रिन्स बाजपेई, अंशुमान मिश्रा, तरुन रस्तोगी,
नितिन अवस्थी, सूर्यमणि, संगम वर्मा, आयुष्मान सिंह, अंकुर सैनी, सचिन चैधरी, अंकित
वर्मा, दुष्यन्त वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment