लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे दो बाइक सवार पांच लुटेरो ने शस्त्रो
की नोक पर सरेशाम एक थोक व्यापारी की दुकान मे घुसकर करीब चार लाख की नकदी व सोने की
जंजीर तथा अंगूठी लेकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला संकटा
देवी मे दाल के थोक व्यापारी महेन्द्र गुप्ता शाम करीब सात बजे अपनी दुकान मे खाते
का मिलान कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक सवार पांच लुटेरे दुकान मे घुस आये और शस्त्रो
की नोक पर दुकान स्वामी महेन्द्र गुप्ता की जेब मे मौजूद नकदी व कैश बाक्स मे रखी करीब
चार लाख की नकदी लूट ली। साथ ही लुटेरो ने वाहन स्वामी की गले मे पहनी सोने की चेन
व अंगूठी तथा मोबाइल भी छीन लिया, इतना ही नही लुटेरो ने दुकान मे मौजूद अन्य दो लोगो
का भी मोबाइल छीनकर फरार हो गये।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंुचे पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन व क्षेत्राधिकारी
सदर ने घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जाता है कि संकटा देवी मोहल्ले मे पिछले एक
माह मे यह पांचवी लूट की घटना है।
सरेशाम व्यापारी के साथ हुयी इस लूट से व्यापारी वर्ग मे खासा आक्रोश व्याप्त
है। घटना के बाबत जानकारी लेने पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने घटना की पुष्टि करते
हुए कहा कि शीघ्र ही सभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त होंगे।
إرسال تعليق