फुटबाल टूर्नामेण्ट के तीसरे दिन जीती पंजाब टीम




लखीमपुर-खीरी। जिले के सिंगाही कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन सिंगाही के खेल के मैदान पर तीन मैच खेले गये। खेले गए मैच मे पंजाब मुरादाबाद बेलापरसुआ व गौरीफन्टा की टीमें विजयी रही।

रविवार को सिंगाही में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में पहला मैच के मुरादाबाद बर्सेज राजा प्रताप के बीच खेला गया।मैच के शुरु होते ही मुरादाबाद टीम ने बढिया खेल खेलते हुये टीम के रोबिन बिश्ट ने पहली हाफ मे ही 11वें मिनट में एक गोल करके 1-0 मैच को जीत लिया। दूसरा मैच बेलापरसुआ वर्सेज मउनाथ भंजन के मध्य खेला गया। खेल के 7वें मिनट में बेलापरसुआ टीम के खिलाडी धवन बिश्ट नें पहला गोल मारकर बढत बनाई मैक्स ने मउनाथ भंजन पर दबाव बनाते हुए 17 वें मिनट में दुसरा गोल करके जीत पक्की कर अपनी टीम बेलापरसुआ 2-0 विजयी कर लिया।

तीसरा मैच शाहजहांपुर व गौरीफन्टा के बीच खेला गया। इस रोमंचक मैच के खेल के 7वें मिनट में गौरीफन्टा  टीम की खिलाडी कमल देवा नें पहला गोल मारकर बढत बनाई, नितेश बिष्ट ने 22वें मिनट में दुसरागोल करके आधी जीत पक्की की रही सही कसर संतोष कार्की ने 24वें मिनट पर तीसरा गोल मार दिया। दूसरे हाफ मे खेल शुरु होते ही गौरीफन्टा ने 56वें मिनट में कमल कार्की ने चैथा गोल कर दिया इसके 61वें मिनट में फिर से नितेश बिश्ट ने गोल मार कर गौरीफन्टा को 5-0 से विजय दिलाई।

मैच के सेन्टर रैफरी महताब लाईनमैन आकिब, राकेश, इस्तिखार, अयूब ने भी मैच को खिलाया। महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के महामंत्री सुनीन बत्रा ने बताया कि झांसी व आगरा की टीम आगयी है सोमवार को सुबह नौ बजे से तीन मैच खेले जायेंगे जिसमें झांसी मुरादाबाद, आगरा, बेलापरसुआ व गौरीफन्टा की टीमें भाग लेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post