डेढ़ माह पूर्व हुयी चोरी का खुलासा कर पुलिस ने तीन को भेजा जेल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे करीब डेढ़ माह पहले गांव धर्मापुर में टेंट व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चालान भेजा है।

पुलिस ने चोरों के पास से करीब चोरी गए चार लाख के सामान समेत शत प्रतिशत माल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने चोरों के पास से एक बाइक तथा दो तमंचा भी बरामद किया है। एसओ रामकुमार यादव के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 11.30 बजे सिंगाही रोड़ पर सरयू पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को रोंका, इस दौरान बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम अनीश खां, मंसूर अली, निवासी महदेउवा टांडा थाना सिंगाही तथा इब्राहिम उर्फ उम्दा निवासी इंदर पुर खुदागंज जिला शाहजहांपुर बताया। पकड़े गए बदमाशों ने धरमापुर निवासी रहमत अली के घर में 27 अक्टूबर की रात हुई चोरी को होना कबूला है। पुलिस ने चोरों की निशान देही पर सोने के जेवरों में हार, एक मंगल सूत्र, झुमकी, एक जोड़ी कुंडल, नथुनी, झाले, चार सोने की चूड़ी, एक लेडीज अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल तथा चोरी गए ३५ में १५ लाइसेंसी बंदूख के कारतूस बरामद किया।

एसओ ने बताया कि पूछतांछ के दौरान चोरों ने नगदी खर्च होने की बात स्वीकार की। चोरी गई शेष कारतूसों को पुलिस से छिपकर भागे अन्य दो लोगों के पास होना स्वीकार किया है। पकड़े गए चोरों पर पलिया, सिंगाही आदि थानों में कई मामले दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post