मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ




लखीमपुर-खीरी। आज शहर के लालपुर स्टेडियम मे 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की मण्डलीय माध्यमिक विद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप चैहान ने किया तथा मैंच खेल रहे लखीमपुर व सीतापुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने नियमित अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए तथा अनुशासन मे रहकर खेलना चाहिए। उदघाटन मैंच मे सीतापुर टीम के कप्तान ने टास जीतकर लखीमपुर की टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया। ओपनर बल्लेबाज कंे रूप मे सैफ अली और राम प्रवेश चैहान की सधी हुयी शुरूआत के दम पर लखीमपुर टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 94 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीतापुर की टीम 10वें ओवर मे 46 रन बनाकर आलआउट हो गयी जिससे लखीमपुर की टीम ने 48 रन से एक तरफा मुकाबला मे रायबरेली से सेमीफाइनल मे जगह बना ली। वहीं हरदोई और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले मे हरदोई की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, हरदोई की टीम 10वें ओवर मे 41 रन बनाकर आलआउट हो गयी तथा जवाब मे लखनऊ की टीम ने आसानी से 42 रन बनाकर मैंच 8 विकेट से जीतकर सीधे फाइनल मे प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मुकाबले मे लखीमपुर की टीम द्वारा रायबरेली की टीम को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल मे जगह पक्की कर ली। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक अनुज सरोज, अनिल भारतीय तथा राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा आरके जयसवाल, गाॅधी स्मारक उमा गोला के प्रधानाचार्य विश्वनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم