लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना चन्दनचैकी इलाके मे बच्चो से भरी एक बैलगाड़ी के पलट जाने से इस पर
सवार पांच बच्चो की तालाब मे डूबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मिली
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पुरैना गांव मे दशहरा मेला लगा हुआ है, जहां आज रावण
वध की लीला होनी थी। बताते है कि बैलगाड़ी सवार 15 वर्षीय संजय पुत्र भंगी, 15
करीना पुत्री मायाराम, 10 वर्षीय निर्चाला व 8 वर्षीय निर्मला पुत्री मनोज तथा 12
वर्षीय फूला पुत्री होरीलाल पुरैना गांव मे रावण वध देखने गये थे।
जब यह लोग
मेला देखकर वापस अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते मे पड़ने वाले एक तालाब के पास इनकी
बैलगाड़ी डिसबैलेन्स होकर तालाब मे पलट गई। अचानक घटे इस दर्दनाक हादसे मे
बैलगाड़ी सवार अन्य लोगो ने तो तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन तालाब गहरा होने के
कारण उपरोक्त पांचो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई।
इस
दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया, जिसने भी सुना वह घटना स्थल पर दौड़ा चला आया,
घटना की सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु
जिला मुख्यालय भेजा है।
Post a Comment