लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पलिया इलाके मे शुक्रवार को पलिया-निघासन
मार्ग पर नौगंवा तिराहे के पास बजड़ी से भरे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद
दिया।
इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला सहित
दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने को आग के
हवाले कर दिया जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। ट्रक चालक हादसे के बाद मौका
पाकर भागने मे सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक नौगवां के ग्राम गुलरा भगवंतनगर निवासी अवधेश तिवारी
40 पुत्र श्यामरंग तिवारी, राम अवतार पुत्र डीमल, उसकी पत्नी सुलोचना और पुत्र 10
वर्षीय तेजपाल उर्फ कल्लू ये सभी बाइक पर सवार होकर ग्राम खालेपुरवा में किसी
रिश्तेदार की मातमपोसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही यह लोग नौगवां
तिराहे पर पहुंचे, कि तभी पलिया की ओर से आ रहे बजड़ी भरे ओवरलोड ट्रक ने उनकी
बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी और बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी, घटना के बाद
चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी।
बताते है कि ट्रक लगभग 100
मीटर आगे तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया जिसमें फंसे बाइक चालक
अवधेश व तेपजपाल बुरी तरह कुचल गए और दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं राम
अवतार पुत्र डीमल व उसकी पत्नी सुलोचना इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने
सड़क पर खड़े ट्रक में आग लगा दी, जिससे वह धू धू कर जल उठा।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, एसडीएम पलिया व सीओ सहित
तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। समाचार प्रेषण तक स्थिति तनावपूर्ण किन्तु
नियंत्रण मे थी। पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है तथा
घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है।
Post a Comment