या हुसैन की गूंजी सदायें


 


लखीमपुर-खीरी। जनपद में ताजियादारों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर गमगीन माहौल में बैण्ड़बाजों की मातमी धुन पर जुलूस निकालकर अलग-अलग करबला में ताजियों को सुपुर्दे-ए-खाक किया।

इसी क्रम मे गोला कस्बे में करबला में स्थानाभाव के चलते ताजियों के जुलूस को गत वर्षो की तरह अलग-अलग करबला में ताजियों को दफन किया गया। ईदगाह पर स्थित करबला में गोला का आधा भाग ताजिए दारों ने आपसी सहमति से व दतेली के ताजिएदारों ने जुलूस निकालकर मातमी धुन पर किलोमीटरों का सफर तय कर सांयकाल अपने-अपने ताजिए सुपुर्दे-ए-खाक किए।

इस गमगीन माहौल में ताजिएदारों के ताजिए पर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन को यादकर उनको शहीद होने पर नमन किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post