होशियार ! अब कूड़ा कचरा डालने पर होगा चालान




लखीमपुर-खीरी। शहर के आवासीय एवं व्यापारिक क्षेत्रो मे निवास करने वाले परिवार व व्यवसाय करने वाले दुकानदारो, व्यापारियो द्वारा प्रत्येक दिन अपने घरो व प्रतिष्ठानो का कूड़ा कचरा सड़को पर डाल दिया जाता है तथा दुकानदारो व सब्जी आदि के ठेलो द्वारा भी अत्यधिक गंदगी फैलायी जाती है, इसके मद्देनजर जिल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि तेईस नवम्बर से सभी बाजारो व आवासीय मोहल्लो मे नगर पालिका अधिकारियो द्वारा भ्रमण कर गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर उनका चालान किया जायेगा।

डीएम ने यह भी बताया कि जिन दुकानो के सामने गंदगी पायी जायेगी, भले ही वह किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा फैलायी गई हो लेकिन इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की मानते हुए उसका चालान कर दिया जायेगा।

साथ ही दुकानदारो व सब्जी वाले ठेलो द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर उनसे जुर्माना वसलूकर सीआरपीसी की धारा 133 के तहत उसके विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

डीएम ने सभी शहरवासियो, दुकानदारो, व्यापारियो व ठेला लगाने वालो से अपने कूड़े को एकत्र कर डस्टबिन व कन्टेनर मे रखने तथा नगर पालिका के कर्मचारियो के आने पर उन्हे कूड़ा कचरा सौपने की अपील की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post