जितिन प्रसाद के जन्मदिन पर कांग्रेसियो ने काटा केक



लखीमपुर-खीरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का 39वां जन्म दिन शनिवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद के आवास पर मनाया गया।

जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरें को केक एवं मिठाई खिलाकर पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित कांगे्रसजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने कहा कि मैं जिले के कांग्रेसजनों एवं यहां के लोगों की ओर से पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद के दीर्घायु होने की कामना करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं वह जिस तरह से जिले खीरी के विकास एवं समृद्धता के लिए कार्य किया है इसी तरह से वह आगे भी जिले को विकास के मार्ग पर आगे ले जाये।

उन्होने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एक प्रेरणा का दिन है हम सबको जितिन प्रसाद द्वारा कराये गये विकास कार्यो को और आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहना है जिससे कि हमारा जिला विकास के मामले में प्रदेश में अग्रणी जनपदों की पंक्ति में आ जाये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुंवर रवि प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के विकास पुरूष को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज एक ऐसे नेता का जन्म हुआ, जिसने हमारे जिले में विकास कार्यों की लहर चलायी और जिले को विकास के मार्ग पर आगे बढाया।

पूर्व मंत्री माया प्रसाद ने कहा कि हम सबको आज के दिन शुभ अवसर पर जिले के विकास एवं जिले में फैलायी जा रही साम्प्रदायिकता को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए और जिले को और अधिक विकासशील बनाने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।

इस मौके पर पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री, इरफान किदवई, मनीष सिंह, नवीन पाण्डेय, राजीव मिश्रा, अनिल गुप्ता, विनोद कुमार, सोहन लाल, शिव कुमार, जसकरन लाल, रमेश चन्द्र, कल्लू, विनीत मिश्रा, विजय मिश्रा, प्रभात कुमार सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post