बाघ के शिकार बने पढ़वा व घोड़ी




लखीमपुर-खीरी। जिले के निघासन इलाके मे सोनाकलां जंगल में घास चरने गए एक घोड़ी और पढवा को बाघ ने मार ड़ाला। ग्रामीणों ने जंगल में बाघ होने की सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग ने भी बाघ के पदचिन्ह मिलने की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अदलाबाद निवासी भगौती और पुत्तू लाल शारदा नदी के उस पार जंगल में मवेशी चराने गए थे। शाम होते ही वह सारे मवेशियों को लेकर घर चले आए लेकिन घोड़ी और एक पढवा न मिलने के कारण जंगल में उनकी तलाश शुरू की। रात होने के कारण दोनों उनको नहीं मिले। शुक्रवार की सुबह भगौती और पुत्तू अन्य ग्रामीणों के साथ घोड़ी और पढ़वा की तलाश में निकले तभी जंगल के बीच में घोड़ी और पढवा मरे पड़े मिले।

अदलाबाद के ओमप्रकाश और उमाशंकर ने बताया कि जंगल में कई दिन पहले मवेशी चराने गए थे, वहां पर बाघ को देखकर भाग आए थे। लुधौरी रेंज के रेंजर रनवीर मिश्रा ने बताया कि जंगल में बाघ के पदचिन्ह मिले है इसीलिए जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों को वहां न जाने की हिदायत दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post