तमंचे की नोक पर नकाबपोश बदमाशो ने लूटी नकदी व बाइक




लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना सिंगाही क्षेत्र मे ससुराल से अपने घर जा रहे एक बाइक सवार को सिंगाही व निघासन थाने के मध्य नकाबपोश सात बदमाशों ने तमंचे के बल पर पांच हजार तीन सौ रुपये की नगदी समेत बाइक लूट ली। पुलिस ने लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव रामनगर वीरान निवासी चन्नू गुरूवार की शाम बाइक से निघासन थाने के गांव बोटनपुरवा अपनी ससुराल गया था। शुक्रवार की शाम वह जंगल के रास्ते से अपने गांव जा रहा था।

बताते है कि सुहेली बैराज के पूरब तरफ जंगल में शाम करीब सात बजे सात बदमाशों ने उसे रोंकते हुए तमंचा लगाकर पांच हजार तीन सौ की नगदी और बजाज कंपनी की प्लेटीना बाइक लूट ली। किसी तरह वह सिंगाही थाने पहुंचा। वहां पर एसओ ने थाने की घटना होना न बताकर उसे निघासन भेज दिया। पीड़ित ने निघासन थाने में तहरीर दी है।

घटना के बाबत जानकारी करने पर एसओ निघासन राम आसरे ने कहा कि लूट की जानकारी मिली है मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post