लखीमपुर-खीरी। जनपद की भारत नेपाल सीमा पर स्थित दुधवा नेशनल पार्क शनिवार
15 नवम्बर से पर्यटको के लिए खोल दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए दुधवा पार्क के उपनिदेशक वीके सिंह ने बताया कि इस
बार पर्यटको के लिए पार्क आधुनिक साज सज्जाओ से लैस है, पार्क प्रशासन द्वारा काफी
आधुनिक तैयारियां भी की गई है। उन्होने बताया कि शुक्रवार से ही मेहमानो का आना
प्रारम्भ हो गया है, शनिवार से पर्यटक पार्क मे घूमने का आनन्द उठा सकेंगे।
पार्क खोलने सें एक दिन पूर्व यानि आज शुक्रवार को पार्क प्रशासन द्वारा
हाथी के दो बच्चो का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। दुधवा नेशनल पार्क मे हाथियो के
दो बच्चे है, जिसमे विनायक, चमेली का बच्चा है जिसकी उम्र पन्द्रह माह है तथा
सिलोचना का बच्चा सुहेली जिसकी उम्र एक वर्ष है, इसका जन्म नवम्बर 2013 मे हुआ था।
शुक्रवार को इन दोनो बच्चो एवं उनकी माताओ के निवास स्थान को गुब्बारो से सजाया
गया, इस दौरान पार्क के अन्य हाथी भी खुशी जाहिर करने के लिए उपस्थित रहे।
सुहेली के जनमदिन पर एक बच्चे ने केक काटा तथा डीडी एवं एफडी ने बच्चो को
केक खिलाकर हाथियो को उनका प्रिय भोजन गन्ना खिलाया। सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित
भीड़ मे पार्क के निदेशक संजय सिंह, उपनिदेशक वीके सिंह, उनकी पत्नी आभा सिंह,
वनाधिकारी, पार्क कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
إرسال تعليق