लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे
शहर के गोला रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज
और सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कालेज का संयुक्त वार्षिकोत्सव
एवं मेधावी अलंकरण समारोह धूम-धाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व समारोह के
अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मा सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर
दीप प्रज्वलन किया। मुख्य अतिथि का परिचय होने के बाद विद्यालय के महाप्रबन्धक रवि
भूषण साहनी ने विद्यालय आख्या प्रस्तुत की।
समारोह मे 85 प्रतिशत से
ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले इण्टर के 98
व हाईस्कूल के 152 मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि राम
नाइक द्वारा इण्टर के सर्वश्रेष्ठ छात्र राजीव कुमार वर्मा तथा सर्वश्रेष्ठ छात्रा
शिवानी टण्डन तथा हाईस्कूल मे भाष्कर त्रिवेदी व छात्रा शिवानी वर्मा को गोल्ड
मेंडल प्रदान किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते
हुए राज्यपाल ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना उस महापुरूष पं0 दीनदयाल उपाध्याय
जी की स्मृति मे की गयी है जिन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात अपना
सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा मे समर्पित कर दिया। इस समय देश मे शिक्षा की वर्तमान
दशा संस्कार विहीन है लेकिन ऐसंे समय मे विद्या मन्दिर इसे संस्कारयुक्त बना रहे
हैं, शिक्षा के माध्यम से ही योग्य समर्पित नागरिक बनता है हम सबको देश के
महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर उन्होंने
अभिभावकों को अपने पाल्यों को शिक्षा के साथ परिवार को संस्कारयुक्त वातावरण देने
की बात कही तथा अभिभावकों को अपने पाल्यों से प्रतिदिन बात करनी चाहिए, अध्यापक और
अभिभावक दोनों मिलकर छात्रों को देश का योग्य नागरिक बना सकते है। राज्यपाल ने
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिन्ता जाहिर की और बिजली समस्या हेतु केन्द्रीय
ऊर्जा मंत्री से शीघ्र ही बिजली व्यवस्था मे सुधार लाने की बात कही है।
कार्यक्रम मे खीरी सांसद
अजय मिश्र, धौरहरा सांसद रेखा वर्मा, जिलाधिकारी गौरव दयाल, पुलिस अधीक्षक अरविन्द
सेन, अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया, उपजिलाधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी एवं
विद्यालय प्रबन्ध कमेटी सदस्य तथा अभिभावकण एवं छात्र-छात्राओं सहित तमाम भाजपाई व
अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
إرسال تعليق