लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना व कस्बा फरधान मे बीते कुछ दिनो पूर्व पेट्रोल पम्प मैनेजर से हुयी
लूट के मामले मे पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारशुदा तीन व्यक्ति
तथाकथित पत्रकार बताये जाते है।
पुलिस के
अनुसार इनमे से एक व्यक्ति के पास एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक का ब्यूरो चीफ का
पहचान पत्र भी मिला है। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े मे थाना व कस्बा फरधान मे
बदमाशो ने एक पेट्रोल पम्प मैनेजर को गोली मारकर उससे छः लाख इक्यान्बे हजार की
नकदी लूटी थी।
पुलिस ने
इस मामले मे मुकदमा कायम करके आरोपितो की तलाश शुरु की जिसके चलते शुक्रवार को
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच लोगो श्याम जी मिश्र, मनोज मिश्र,
सत्येन्द्र मिश्र, रणधीर वर्मा व रामजी रस्तोगी को गिरफ्तार किया है जिसमे तीन
व्यक्ति श्याम जी मिश्र, मनोज मिश्र व रणधीर वर्मा तथाकथित पत्रकार बताये जाते है।
इस
सम्बन्ध मे एसओ फरधान संजय कुमार सिंह से वार्ता करने पर उन्होने कहा कि सभी
आरोपियो ने कई लूट की घटनाओ को अंजाम दिया है, इनके कब्जे से पेट्रोल पम्प मैनेजर
से लूटे गये रुपयो मे से 47 हजार रुपये व दो ज्वैलर्स से हुयी लूट की घटनाओ से
सम्बन्धित ज्वैलरी भी बरामद की है। एसओ ने बताया कि इनका एक साथी सुनील पुत्र
ओमप्रकाश अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी।
إرسال تعليق