चिल्ड्रेन्स एकाडमी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न




लखीमपुर-खीरी। जिले के गोला गोकर्णनाथ कस्बे मे चिल्ड्रेन एकाड़मी के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक के जोनल आॅफिस के जनरल मैनेजर अरविन्द कुमार दीक्षित व अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने की।

इस कार्यक्रम में चिल्ड्रेन एकाड़मी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकों बच्चों-अभिभावकों ने सराहा। अतिथियों ने मेधावी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। नगर के प्रमुख इंग्लिश मीडियम स्कूल चिल्ड्रेन एकाड़मी के नवीन भवन में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक के जोनल आॅफिस के जनरल मैनेजर अरविन्द कुमार दीक्षित व अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गणेश वन्दना, अतिथियों का स्वागत, वीर हनुमान गान, माइकल जक्शन नृत्य, बेबी डाॅल नृत्य, भांगड़ा नृत्य, फैशन परेड़, महात्मा बुद्व पर एकांकी, नुक्कड़ नाटक दस्तक के साथ समाज में फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को दूर करने से सम्बन्धित एकांकी प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि अरविन्द दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल्यपन की अवस्था से हर कोई रु-ब-रु होता है अगर हम लोग चाहें तो हमें यह मौका अब नही मिलेगा हमारे यह नन्हे-मुन्हे बच्चे हमें अपने बचपन की याद दिलाते है। इन बच्चों की प्रस्तुति को देखकर लगता है कि हमारा बचपन लौट आया।

नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा बच्चे देश की धरोहर है हमारे समाज का आइना है हम इनके भविष्य को सुधारेगें तो हमारा देश सुधरेगा। हमारे शिक्षक ही इन बच्चों को शिक्षित कर स्वस्थ समाज का निर्माण करने में सहायक है। शहर में हिन्दी मीडि़यम के साथ इंग्लिश मीडि़यम स्कूलों में चिल्ड्रेन एकाड़मी अपनी शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रखी है। जिसमें हमारे शहर के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकलकर गोला को गौरवान्वित कर रहे है।

इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक सतीश चन्द्र गुप्ता ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी बच्चों मुस्कान गुप्ता, स्नेहा वर्मा, आँचल, आयुषी शुक्ला, हिमानी पाण्डेय, मुक्कान राज गुप्ता, पलक वर्मा आदि को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीपक मिश्रा, अतुल पाण्डेय, रामकृष्ण गुप्ता अनुराग गुप्ता, बब्लू खान, रामजी गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, अजय रस्तोगी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post