छः लाख की चन्दन लकड़ी सहित दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे




लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना सम्पूर्णानगर इलाके मे पुलिस ने चन्दन की लकड़ी समेत दो व्यक्तियो को पकड़कर जेल भेजा है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र मे पुलिस के मुख्य आरक्षी जगदीश प्रसाद वर्मा हमराही बल के साथ इलाके मे चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच इलाहाबाद बैंक के पास चेंकिग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सम्पूर्णानगर के एक मकान की घेराबन्दी कर उस मकान से 14 बोटा चन्दन की लकड़ी के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोंनों ने अपना नाम सूरज थापा पुत्र बहादुर थाना निवासी फारेस्ट कालोनी कस्बा व थाना सम्पूर्णानगर व मकान मालिक हरि स्वरूप मिश्र पुत्र रामचन्दर मिश्र निवासी पब्लिक इण्टर कालेज गेट कस्बा व थाना सम्पूर्णानगर बताया।

दोंनों आरोपितो ने पुलिस को यह भी बताया कि वह दोनों मिलकर ये चन्दन की लकड़ी नेपाल राष्ट्र में तस्करी हेतु ले जाने के लिए अपने पास रखे थे। बरामद लकड़ी का वजन एक कुण्टल 70 किलोग्राम व कीमत लगभग 06 लाख रूपये बतायी जा रही हैं। पुलिस ने आरोपितो के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم