लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन इलाके के गांव सिसैया में सिंगाही पुलिस बताकर एक दर्जन
असलहाधारी बदमाशों ने चार घरों में धावा बोलकर परिजनों को बंधक बना लिया और करीब
बारह हजार की नकदी समेत हजारों का माल लूट लिया।
घटना की
सूचना पाकर पहंुचे एसओ रामकुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। मिली जानकारी के
मुताबिक क्षेत्र के गांव सिसैया के दक्षिण तरफ डल्लाराम के घर दरवाजे पर लगी टटिया
को खोलकर करीब एक दर्जन असलहाधारी बदमाश अंदर आए और सिंगाही पुलिस बताकर घर में
भागी हुई लड़की बताकर कमरे में गए और वहां पर कमरे में सो रहे परिजनों को बंधक
बनाकर एक सोने का फूल और चांदी की पायल लूट ली।
उसके बाद
खूबलाल के घर में इसी तरह पहुंचकर परिवार वालों को बंधक बनाकर घर में रखे एक हजार
की नकदी, चांदी की पायल लूट ली, इसके बाद बदमाशो ने गांव के पूरब दरेरी जाने वाले
मार्ग पर सेवकराम के घर को निशाना बनाया तथा पांच सौ की नकदी और सोने के कुंडल लूट
लिये।
इतना ही
नही बदमाशो ने प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित नूरे और उसकी पत्नी कमला को भी बंधक
बनाकर घर में रखे दस हजार सात सौ की नकदी उठा ले गए।
Post a Comment