मुख्य विकास अधिकारी ने की किसान दिवस की अध्यक्षता




लखीमपुर-खीरी। कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता मे किसान दिवस का आयोजन किया गया।

बैठक मे जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर ने किसानो को बताया कि जनपद मे इकोफे्रन्डली समस्त रसायनो पर 50 प्रतिशत का अनुदान तथा बायोपेस्टिसाइड पर 75 प्रतिशत का अनुदान लघु सीमान्त कृषको को देय है तथा इसमे 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक कृषको के लिए अनुदान अनुमन्य है। उन्होने बताया कि जनपद मे धान की रोपाई का कार्य 60-70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

जिला उघान अधिकारी ने बताया कि उघान विभाग द्वारा ड्रिप सिंचाई व केले का रोपण कराया जा रहा है। बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि सूखे को दृष्टिगत रखते हुए आकस्मिक कार्य योजना तैयार कर ली गई है, तथा मांग के अनुरुप बीज उपलब्ध कराया गया है।

इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि बजाज शुगर मिल गोला को छोड़कर सभी चीनी मिलो का भुगतान करा दिया गया है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी कृषको को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया तथा किसानो की समस्याओ के निराकरण हेतु अधीनस्थो को निर्देशित किया।

Post a Comment

أحدث أقدم