लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन की ढखेरवा पुलिस चैकी क्षेत्र में सर्राफ के साथ हुई लूट पाट
के मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ देर रात लूट की रिपोर्ट दर्ज की
है।
उधर 24
घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बदमाशों की सुरागरशी करने की जहमत नहीं उठाई।
बता दें कि सोमवार को धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लबेहड निवासी सर्राफ राम
गोपाल रस्तोगी से दो बाइक पर सवार चार बदमाश सोने चांदी से भरा थैला और दस हजार की
नगदी लूट ले गए थे।
पुलिस ने
सर्राफ की तहरीर पर देर रात लूट की रिपोर्ट दर्ज तो कर ली, लेकिन लुटेरों का कोई
सुराग नहीं लगा सकी है। हलांकि हर बार की तरह एक बार फिर पुलिस बदमाशों की
सुरागरशी करने का दावा तो कर रही है, लेकिन यह दावा नाकाफी साबित हो रहा है। 24
घंटे बाद भी किसी संदिग्ध को हिरासत में न लेना और खुलासे की देरी से व्यापारियों
में रोष व्याप्त है।
Post a Comment