लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने दो निरीक्षक व
पन्द्रह उपनिरीक्षको को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अरविन्द सेन ने निरीक्षक जनमेजय सचान को
प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा से प्रभारी निरीक्षक तिकोनिया तथा निरीक्षक कृष्ण
मुरारी शर्मा को पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा स्थानान्तरित किया है।
साथ ही एसपी ने उपनिरीक्षक मनोज कुमार को चैकी प्रभारी अमीरनगर से चैकी
प्रभारी शारदानगर, मोहम्मद अशरफ को प्रभारी चैकी शारदानगर से प्रभारी चैकी कस्बा
खीरी, शैलेन्द्र सिंह को प्रभारी चैकी अजान से पुलिस लाइन्स, आरके सक्सेना को
प्रभारी चैकी मिश्राना से प्रभारी चैकी अजान, सुनील कुमार को प्रभारी चैकी रोडवेज
से प्रभारी चैकी मिश्राना, बृजेन्द्र मिश्रा को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी
रोडवेज स्थानान्तरित किया।
इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक इकबाल हैदर को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी
बांकेगंज, तुलसीराम चैरसिया को प्रभारी चैकी बांकेगंज से प्रभारी चैकी मूड़ानिजाम,
प्रमोद कुमार सिंह को प्रभारी चैकी नकहा से प्रभारी चैकी अमीरनगर, राम खिलाड़ी यादव
को प्रभारी चैकी बरबर से प्रभारी चैकी नकहा व उमाशंकर त्रिपाठी को प्रभारी चैकी
मूड़ानिजाम से प्रभारी चैकी बरबर, मंजेश यादव को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी
संसारपुर, अशोक कुमार को प्रभारी चैकी संसारपुर से पुलिस लाइन्स व रतन सिंह को
पुलिस लाइन्स से थाना भीरा तथा आशुतोष कुमार को थाना कोतवाली सदर से थाना फूलबेहड़
स्थानान्तरित किया गया।
إرسال تعليق