तहसीलदार को महिलाओ ने चूड़ी पहनाने का किया प्रयास




लखीमपुर-खीरी। जनपद के ब्लाक निघासन क्षेत्र मे ग्राम पंचायत लुधौरी और मदनापुर के ग्रामीणों ने पंचायत सिक्रेटरी की कारगुजारी से तंग आकर ब्लाक में धरना प्रर्दशन किया। प्रर्दशनकारियों को समझाने आए तहसीलदार को महिलाओं ने चूड़ी पहनाने का प्रयास किया।

सुबह से चल रहे धरने के बाद भी वहां पर ब्लाक का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। एसडीएम पीके सिंह ने मामले की जांच नायब तहसीलदार और एडीओ कापरेटिव को सौंपी है। ग्रामीण सिक्रेटरी को निलंबित करने की मांग पर ग्रामीणो ने अपना धरना जारी रखा।

 ग्राम पंचायत लुधौरी के बीडीसी ब्लाक संघ अध्यक्ष निसार अहमद और अमित सिंह की अगुवाई में ग्राम पंचायत लुधौरी और मदनापुर के ग्रामीणों ने पंचायत सिक्रेटरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से निघासन पहुंचकर चैराहे से नारे बाजी करते हुए हांथ में बैनर लेकर बीडिओ और सिके्रटरी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए ब्लाक पहुंचे तथा वहां पर आफिस का चैनल बंद कर दिया।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एडीओ पंचायत अपने कार्यालय में ताला डालकर खिसक लिए। प्रर्दशन के करीब दो घंटे बाद पहुंचे तहसीलदार रामऔतार ने प्रर्दशनकारियों को समझाने का प्रयास करते हुए ज्ञापन मांगा। ग्रामीणों ने ज्ञापन देने से मना कर दिया और धरना जारी रखा।

तहसीलदार ने जब लोगों को अधिक समझाने का प्रयास किया तो धरने पर बैठी नाराज महिलाओं ने तहसीलदार को चूड़ी पहनाने का प्रयास किया। तहसीलदार ने जब कड़ा रूख अपनाया तब कहीं जाकर महिलाएं शांत हुई। उसके बाद तहसीलदार चले गए। शाम करीब 3.30 बजे एसडीएम पीके सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होने ने भी लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग नहीं माने।

Post a Comment

Previous Post Next Post