लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात पुलिस ने
छः किलो सोना व लाखो की नकदी समेत तीन लोगो को हिरासत मे लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त मे आये तीनो आरोपी शाहजहांपुर जनपद
के निवासी बताये जा रहे है, यह लोग पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के लक्ष्मी ज्वैलर्स
नामक दुकान पर काम करते है।
पकड़े गये तीनो लोगो के अनुसार लक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक ने अपने यहां काम
करने वाले नीतू पुत्र लक्ष्मीकांत, धीरज दीक्षित पुत्र प्रघुम्न व अनूप कश्यप
पुत्र राजकुमार को सेन्ट्रो कार से दुकान का करीब छः किलो सोना लेकर उसे बेचने
लखीमपुर खीरी भेजा था लेकिन इस सोने की बिक्री लखीमपुर मे न हो पाने के कारण यह
लोग इसे लेकर बीती देर रात शाहजहांपुर वापस जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा की जा रही
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो इनकी सेन्ट्रो
से छः किलो सोना व दस लाख की नकदी बरामद की।
थानाध्यक्ष फरधान संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त मे आये इन तीनो
व्यक्तियो के पास से बरामद सोना व नकदी सम्बन्धित कोई भी पुख्ता कागज यह लोग नही
दिखा पाये इस कारण इन्हे हिरासत मे लिया गया है।
पुलिस ने अभी तक इनका चालान नही किया है, पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर
व वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियो को भी दी है जिस पर इन दोनो विभागो के अधिकारी इन
लोगो से पूछताछ कर रहे है जबकि पकड़े गये तीनो लोग अपने दुकान मालिक से सोने के कागजात
मंगवाकर दिखाने की बात कह रहे है। फिलहाल जिलाधिकारी गौरव दयाल के आदेश पर बरामद
सोना व नकदी को कोषागार मे जमा करवा दिया गया है।
إرسال تعليق