लखीमपुर-खीरी। जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव के
व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में पीट-पीट हत्या कर शव को गन्ने के खेत में डाल
दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गाँव के निवासी
कालेन्द्र (35) पुत्र रामदत्त पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोस के गाँव
कुसुमी में लाश मिली। बताते है कि कालेन्द्र 3 दिन से घर से गायब था, कुसुमी गाँव
के लोगो ने लावारिस लाश को देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। गाँव वाले उसको पहचान
न सके, पुलिस के आने के बाद पड़ोस के गाँव के लोग इकत्रित हो गए जिसके बाद उसकी
पहचान कालेन्द्र पुत्र रामदत्त निवासी बल्लीपुर के रूप हुई।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कालेन्द्र की गले में रस्सी बाँध कर हत्या कर
गई और इसे कुसमी गाँव की मस्जिद के पास लाकर डाला गया। बताया जाता है कि कालेन्द्र
को पीटा भी गया है क्योकि उसके पैरो में भी खून के निसान मिले है। पुलिस रिकॉर्ड
के अनुसार कालेन्द्र एक अपराधी प्रवृति का युवक था जिस पर मितौली थाने में शस्त्र
अधिनियम व मैगलगंज थाने में शराब भट्टी का अभियोग पंजीकृत है।
ग्रामीणो के मुताबिक कालेन्द्र आवारा किस्म का आदमी था जो की अपने परिवार
की भी बात नहीं मानता था, कालेन्द्र शराब व जुए का आदि था। पुलिस ने शव का पंचनामा
भरकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है।
Post a Comment