लखीमपुर-खीरी।
26/11 के शहीदों की याद में जिले के निघासन ब्लाक मे एसएमडी विद्यालय के बच्चों ने
मोमबत्ती जलाकर श्रद्वांजली दी।
इस दौरान
देश पर शहीद हुए लोगों को भी बच्चों ने याद करते हुए गीत प्रस्तुत किया। 26/11 को
मुंबई में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए एसएमडी पब्लिक स्कूल के
बच्चों ने कैंडिल जलाया और उनको याद करते हुए श्रद्वांजली दी। इस दौरान स्कूल के
प्रबंधक वीके सिंह ने कहा कि हमारे देश में शहीदों की कमी नहीं है।
सरदार भगत
सिंह हों या राजगुरू सभी ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूती दी
है। यज्ञ भूषण ने कहा कि कश्मीर की सीमा हो या फिर दिल्ली और मुंबई हो हर हमले का
करारा जवाब सेना के जवानों ने दिया है। इस मौके पर अंकुर पांडे, प्रज्ञा सिंह,
मोहसीन, राजेश जोशी, प्राची मिश्रा, साक्षी मिश्रा आदि अध्यापक मौजूद रहे।
إرسال تعليق