ए0डी0एम0 ने की राजस्व वसूली की समीक्षा







लखीमपुर-खीरी। अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने कलेक्टेट सभागार मे कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्टाम्प एवं पंजीकरण द्वारा लक्ष्य का शत-प्रतिशत वसूली नहीं पायी गयी।

इसी प्रकार आबकारी, भू-राजस्व, सिंचाई, वाणिज्यकर परिवहन मनोरंजन वानिकी, खनन आदि विभागों के लक्ष्य के विपरीत कम वसूली पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि वसूली मे तेजी लायें। बैठक मे एडीएम ने राजस्व स्टाक के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य तहसीलों से होने वाले कार्य लक्ष्य के अनुसार एवं समयान्तर्गत हों कोई भी तहसील किसी कार्य मे पिछड़े नहीं।

राजस्व वसूली में विभागवार लक्ष्य एवं उपलब्धियों के विषय मे उन्होने कहा कि जिन विभाग के लक्ष्य पूर्ण नहीं हैं वह तेजी लायें। बैठक मे समस्त उपजिलाधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم