लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने
विकास खण्ड बेहजम के डा राममनोहर लोहिया चयनित ग्राम कारी पोखर का औचक निरीक्षण
किया तथा वहाॅं पर ग्रामीण रामकुमार व चेतराम के घर सोलर लाइट को जलाकर देखा लेकिन
सोलर लाइट न जलने पर डीएम ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी और
तत्काल इसे ठीक कराये जाने के सख्त निर्देश दिए।
डा राममनोहर लोहिया आवासों का भ्रमण कर
तथा सीसी रोड का भी निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय कारीपोखर
पहंुचे जहां छात्र छात्राओं की 32 संख्या के सापेक्ष 08 लोग उपस्थित मिले। इस पर
डीएम ने प्रधानाध्यापक से छात्रांे के विषय मे जानकारी चाही, जिस पर प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि बच्चे
अपने-अपने घर चले गये हैं वे वापस आयेंगे।
जिलाधिकारी ने बच्चों से पहाड़ा सुनकर
पढ़ाई के विषय मे जानकारी हासिल की तथा
प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चों का उज्वल भविष्य शिक्षा के
माध्यम से और बेहतर बनाने का दायित्व भली भाॅति निभायें ताकि बच्चों को अच्छी
शिक्षा प्राप्त हो सके जिससे वह अपना जीवन सफल बना सके।
डीएम ने चयनित ग्राम लखहा मे सावित्री
देवी पत्नी रामनरेश व चयनित ग्राम लौकाही मे गीता देवी, राधेश्याम, रामदुलारी,
फकीरालाल, मेनका देची, रामदुलारे, उर्मिला देवी, रमेंश सिंह, संगीता, केशव राम,
सरोजनी देवी, रामप्रकाश आदि लाभार्थियों से तथा ग्राम प्रधान गीता देवी से लोहिया
ग्राम की समस्याओं के विषय मे जानकारी ली। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, खण्ड विकास
अधिकारी बेहजम, गणमान्य नागरिक सम्बन्धित अधिकारी, सम्बन्धित प्रधान व ग्रामवासी
उपस्थित रहे।
إرسال تعليق