छेड़छाड़ का विरोध किया तो ले ली जान


लखीमपुर-खीरी। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल मे स्थित ग्राम लौदरियाकुआ के पास लकडी बीनने गई जनपद के थाना बेलराया क्षेत्र के ग्राम बाबूपुरवा की थारू जनजाति महिलाओं से जंगल में मौजूद सशस्त्र बदमाशों ने छेडछाड का प्रयास किया। महिलाआंे ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गंाव के ही एक युवक पर फायर झोंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उधर बदमाशो द्वारा की गई फायर की आवाज सुन थोडी थोडी दूरी पर लकडी बीन रहे गांव के लोग मौके पर इक्कटठा हो गए और बदमाशो का पीछा करते हुए जंगल से बाहर आये और एक बदमाश को दबोच लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली बेलरायां क्षेत्र की ग्राम भिडौरी के मजरा बाबूपुरवा की कुछ महिलाएं रोज की भाति जंगल के अन्दर जलौनी लकडी बीनने गई थी। बताते हैं कि जंगल के अन्दर स्थित लौदरिया कुआं के पास पहले से मौजूद बदमाशों ने एक महिला से छेडछाड का प्रयास किया जिस पर महिला ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर पडोस मे लकडी बीन रहें गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए और बदमाशों का विरोध कर बदमाशों को दौडा लियां। ग्रामीणों के संग मौजूद गांव के ही बेचू लाल (45) ने एक बदमाश को दौडाकर पकड लिया, साथी को ग्रामीणो से घिरा देख बदमाशों ने उस पर फायर झोक दिया।

गोली बेचू लाल के कंधे के नीचे लगी जिससे उसकी घर लाते वक्त मौत हो गई। उधर बेचू के गोली लगने के बाद भी ग्रामीण भयभीत नही हुए और बदमाशो का पीछा करते हुए जंगल के बाहर तक खदेड लाए और लालापुर गांव के पास आकर गन्ने के खेत में छुपे एक बदमाश को ग्रामीणो ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना पर पाकर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गया।

 बताया जाता है कि पकडा गया बदमाश जख्मी है और उसने अपना नाम विक्रम निवासी बेलराया थाना कोतवाली तिकुनिया बताया हैं घायल बदमाश का निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र मे इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।

घटना के बाबत जानकारी करने पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन यादव ने कहा कि बदमाशो को हर हाल में गिरफतार कर लिया जाएगा, शेष बचे बदमाशो की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है, घायल बदमाश के ठीक होते ही उससे पूछताछ की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post