लखीमपुर-खीरी। जिले के मैलानी थाना क्षेत्र की कुकरा पुलिस चैकी के
अन्तर्गत हजरतपुर गांव में शराबियो नें पीट-पीट कर सिक्ख युवक की हत्या कर दी।
लगभग बारह घंटे तक मृतक का शव पड़ा रहने के बाद पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप पर
पहुँची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर तीन लोगो पर गैर इरादतन हत्या का
मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की कुकरा पुलिस चैकी के अन्तर्गत
ग्राम हजरतपुर में बीती शाम गुरमीत सिंह से गांव के ही अशोक कुमार पुत्र रामकिशुन,
बिन्द्रपाल और बाबूराम पुत्र संभर शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। जब गुरूमीत सिंह
ने इसका विरोध किया तो आरोपियो ने उसे लाठी डण्डो से पीटकर मार ड़ाला, इसकी सूचना
उसकी विधवा मां ने पुलिस को दी। लगभग 12 घंटे तक मृतक का शव पड़ा रहने के बाद सुबह
जब इसकी सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई तब मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक
का शव कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने तहरीर में विधवा व वृद्व
की कमजोरी का लाभ उठाकर जो तहरीर बनवाई उसमें गुरुमीत सिंह की पिटाई से घायल होने
के बाद घर जाने पर उसकी मौत होने का उल्लेख करवाकर मुकदमा दर्ज किया जिसमें पुलिस
ने हत्या को गैरइरादन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों को राहत
पहुँचाने का काम किया है। इस हत्याकाण्ड़ में पुलिस ने मृतक की मां सुरेन्द्र कौर
की तहरीर पर अशोक कुमार, बिन्द्रपाल और बाबूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लखीमपुर-खीरी के गोला गोकर्णनाथ से सनी शर्मा की रिपोर्ट
إرسال تعليق