लखीमपुर-खीरी। जनपद के गोला कस्बे में नए विद्युत कनेक्शन में उपभोक्ताओं
से बिजली विभाग मीटर लगाने व कनेक्शन देने के बदले अवैध धन उगाही कर रहा है। इसकी
शिकायत पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री से की है।
समिति ने इससे सम्बन्धित एक ज्ञापन भी दिया जिसे एसडीओ गोला ने कार्यवाही
के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को प्रेषित शिकायत में
पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति ने स्थानीय विद्युत अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाते
हुए कहा है कि प्रदेश सरकार जहां अधिक से अधिक विद्युत कनेक्शन के लिए अभियान चला
रही है वहीं गोला में विद्युत अधिकारी कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान कर
रहे है और कनेक्शन व मीटर लगाने के नाम पर अवैध धन की वसूली कर रहे है।
रुपये न देने वाले उपभोक्ताओं को बार-बार दौड़ाने के बावजूद उन्हे विद्युत
कनेक्शन की सुविधा नही दी जा रही है। समिति ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ
कार्यवाही कर अवैध धन उगाही पर रोक लगाने व विद्युत कनेक्शन जारी करने की मांग की
है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित करने वालो में राजीव
वर्मा, प्रेम वर्मा, अशोक जोशी, अशोक कुमार मुन्ना, विनोद मिश्रा, मनोज गुप्ता,
दिनेश गुप्ता, हसनरजा, शकील खां, लालता प्रसाद आदि शामिल है।
إرسال تعليق