लखीमपुर-खीरी।
जनपद के थाना कोतवाली गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत ग्राम मूड़ा सवारान में बकरीद की
पूर्व संध्या पर एक समुदाय के धार्मिक स्थल में प्रतिबन्धित पशु की मौत के बाद उसी
स्थान पर जमीदोंज करने के चलते समुदाय के लोगों में तनाव के हालात पैदा हो गए।
पुलिस ने मौके पर जाकर गुस्साए समुदाय के लोगों
को समझा-बुझाकर जमीदोज प्रतिबन्धित पशु को खुदवाकर दूसरी जगह जमीदोंज कराया। पुलिस
ने इस मामले में वाल्मीकि समाज के आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है,
इससे साम्प्रदायिक वारदात होने से बच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोला के
प्रमुख ग्रामीण बाजार मूड़ा सवारान में स्थित कब्रिस्तान में एक सुअर ने बच्चों को
जन्म दिया था जिसमें वाल्मीकि समाज के लोगों ने आनन-फानन में वहां से सुअर व
बच्चों को हटा दिया पर एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसे कब्रिस्तान व मजार के बीच
जमीदोंज कर दिया जिसे जानवरों के छिन्न-भिन्न करने से वहां पर दुर्गन्ध फैल गई।
बकरीद की
पूर्व संध्या पर जब इसकी भनक मुस्लिम समुदाय को लगी तो वे आक्रोशित हो उठे और भारी
संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इक्कठा होकर इसका विरोध किया। घटना की सूचना
पाकर मौके पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मधुवन सिंह, कोतवाल अजय कुमार उपाध्याय,
वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा सहित भारी पुलिस बल ने आक्रोशित लोगो को
समझा-बुझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया।
पुलिस ने
जमीदोंज सुअर के बच्चें को खुदवाकर संदूर अंचलों में भिजवाकर जमीदोंज करा दिया पर
हालात गम्भीर देख आरोपी सूरज वाल्मीकि व उसके पिता मुल्लू वाल्मीकि को हिरासत में
लिया है, जिससे एक साम्प्रदायिक वारदात होने से बच गई। पुलिस ने वारदात स्थल पर
पुलिस बल तैनात कर दिया है।
लखीमपुर-खीरी के गोला गोकर्णनाथ से सनी शर्मा की रिपोर्ट
إرسال تعليق