लखीमपुर-खीरी।
जनपद मे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस मुखिया अरविन्द
सेन यादव ने तेरह उपनिरीक्षको को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
पुलिस
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को थानाध्यक्ष
मितौली से प्रभारी थाना पलिया, संजय सिंह को प्रभारी चैकी शारदानगर थाना कोतवाली
सदर से थानाध्यक्ष मितौली, राम प्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष मैलानी से थानाध्यक्ष
ईसानगर, रामऔतार सिंह को प्रभारी चैकी खमरिया थाना ईसानगर से थानाध्यक्ष मैलानी,
जयप्रकाश को ईसानगर से पुलिस लाइन्स, वीर पाल सिंह को प्रभारी चैकी खीरी से
प्रभारी चैकी महेवागंज थाना कोतवाली सदर स्थानान्तरित किया हैै।
इसी तरह
उपनिरीक्षक राम विलास सिंह को प्रभारी चैकी महेवागंज थाना कोतवाली सदर से प्रभारी
चैकी खमरिया थाना ईसानगर, रमाकान्त यादव को पुलिस लाइन्स से गोला, अम्बर लाल वर्मा
को थाना गोला से थाना भीरा, श्याम सिंह को थाना गोला से फरधान व शमशेर बहादुर सिंह
को प्रभारी चैकी कस्बा धौरहरा से प्रभारी चैकी कफारा थाना धौरहरा व मंजेश सिंह को
प्रभारी चैकी सुन्दरवल थाना फूलबेहड़ से पुलिस लाइन्स और धर्मेन्द्र कुमार को
प्रभारी चैकी कफारा थाना धौरहरा से प्रभारी चैकी सुन्दरवल थाना फूलबेहड़
स्थानान्तरित किया गया है।
إرسال تعليق