लखीमपुर-खीरी। उ प्र शासन के ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग के प्रमुख
सचिव कुमार कमलेश ने कलेक्ट्रेट सभागार मे विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की
समीक्षा बैठक की। बैठक मे कुमार कमलेश ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की।
सर्वप्रथम विद्युतीयकरण वर्ष 13-14, 14-15 मे जिन गाॅवों मे होना था उसमे कितने गाॅंव शेष
बचे हैं, उसके बारे मे विस्तार से चर्चा की। इस पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने
बताया कि 61 गाॅंवों मे से 37 गाॅंवों में कार्य पूर्ण हो गया है तथा डा राममनोहर
लाहिया ग्रामों का कार्य 15 नवम्बर 2014 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। प्रमुख सचिव ने
निर्देशित किया कि कार्य समय एवं गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए किया जाय।
बैठक मे परियोजना निदेशक ने अवगत कराया कि गाॅंव मे नालों का कार्य सुचारू
रूप से चल रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित सभी विद्यालयों का
कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जो विद्यालय ़भूमि न मिलने के कारण शेष रह गये है।
जिसके लिए उपजिलाधिकारी गोला, निघासन, पलिया को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र
भूमि उपलब्ध कराकर कार्य को पूर्ण करायें।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था, किसान पेंशन योजना मे
लाभार्थियों का चयन हो गया है, शासन से किस्त जारी होने पर लाभार्थियों के खाते मे
भेज दी जायेगी। अनुसूचित जाति, जनजाति की छात्रवृत्ति योजना मे कक्षा-1 से 8 तक के
छात्र- छात्राओं को देने के आदेश अभी तक प्राप्त नहीं हुए है, शेष
छात्र-छात्राओं को पैसा समय से भेजा जा
रहा है। बैठक के दौरान फैक्सपैड, समाज कल्याण निर्माण निगम, राजकीय निर्माण निगम,
सीएनडीएस के अधिकारियों ने अपने-अपने कराये जा रहे जनपद मे कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
डीएफओ ने अवगत कराया कि वृक्षा रोपण का समस्त कार्य पूर्ण हो चुका है तथा
वाणिज्यकर अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी पर शासन ने प्रवेश कर समाप्त कर
दिया है, इसी वजह से लक्ष्य प्राप्त करने मे कमी आयी है। इस मौके पर समस्त
सम्बन्धित अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों मे आ रही समस्याओं को प्रमुख सचिव को
अवगत कराया जिस पर प्रमुख सचिव ने शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान शासन द्वारा
कराने का आश्वासन दिया।
साथ ही निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कार्यों को गुणवत्ता के आधार पर तथा
शासन की मंशा के अनुरूप समय से पूर्ण करें। बैठक मे जिलाधिकारी गौरव दयाल द्वारा
प्रमुख सचिव को आस्वस्त किया गया कि जनपद के समस्त कार्याें को समय से पूर्ण करा
लिया जायेगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी व समस्त उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के
कार्यालयाध्यक्ष मौजूद रहे।
إرسال تعليق