छठ पूजा पर उमड़ी सूर्य उपासको की भीड़




लखीमपुर-खीरी। छठ पूजा की पूर्व संध्या पर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के पवित्र प्राचीन गोकर्णतीर्थ में सूर्य भगवान को सूर्य उपासकों ने अध्र्य जल देकर पूजा अर्चना की।

यहां का वातावरण दीपावली का प्रकाश पर्व जैसा बन गया था। पूर्वांचल का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा का है चूँकि गोला में चीनी मिल होने के चलते पूर्वांचल का हजारों कर्मचारी यहां का निवासी बन चुका है पर उसकी आस्था छठ मैया के प्रति पहले जैसी बनी हुई है।

इसी आस्था के चलते धार्मिक नगरी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में पवित्र गोकर्णतीर्थ को पूर्व संध्या से ही साफ-सफाई व आधुनिक जगमगाहट की व्यवस्था की गई और सूर्य उपासकों की भारी भीड़ उमड़ने से यहां का धार्मिक वातावरण मेला जैसा बन गया था।

तमाम भक्तों ने इसे प्रकाश उत्सव की तर्ज पर पटाखा-आतिशबाजी का प्रदर्शन किया, कुछ भक्तों ने ढ़ोलक बजाकर सूर्य भगवान के साथ छठ मैया के भजन गाकर पूजा अर्चना की।

लखीमपुर-खीरी के गोला गोकर्णनाथ से सनी शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم