वन एवं वन्य प्राणियो के प्रति जागरुकता हेतु निबंध प्रतियोगिता आयोजित




लखीमपुर-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह के चैथे दिन वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरुक किये जाने हेतु आस-पास के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच ‘‘निबन्ध प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपनिदेशक वीके सिंह एवं आभा सिंह द्वारा किया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन सभागार में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता एनके  उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्वाहन प्रारम्भ हुई। निबन्ध प्रतियोगिता में विद्यालयों के बच्चों ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गौतम बु़द्ध इण्टर कालेज, रामगोपाल नेकीराम जू हाईस्कूल, मदरसा नुरुल उलूम नूरी मस्जिद, माॅ सरस्वती देवी प्राथमिक विद्यालय, गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज, बल्देव वैदिक इन्टर कालेज, सर्वेन्टस आफ इण्डिया सोसाइटी, सेठ एमआर जयपुरिया, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल एवं एसआरएलबी इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 इस हेतु विद्यालयों के अध्यापक भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसका परिणाम वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह में घोषित किया जायेगा।

कार्यक्रम में उपप्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां एनके उपाध्याय, प्रभारी पर्यटन रेंज घनश्याम शुक्ला, वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार, विश्व प्रकृति निधि के समन्वयक डा मुदित गुप्ता, विनय कुमार वर्मा, सिरदार बक्स सिंह चैहान, कौशल किशोर सहित दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लखीमपुर-खीरी के पलियाकलां से नीतेश अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post