भाजपाइयो ने थामी झाड़ू




लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को निर्मल बनाने के लिए दो अक्टूबर को झाड़ू लगाकर देश व्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। जाति-धर्म और पक्ष-विपक्ष को भुला कर यदि लोग इस अभियान से जुड़ेंगे तो निश्चित तौर पर देश का हर गली-कोना गंदगी से मुक्त होगा।

यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र ने नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का जिला अस्पताल में शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री ने खुद झाड़ू लगाकर देश व्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। हम सभी को इस अभियान से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस निर्मल भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री ने अपनी नौ सदस्यी टीम मंे विपक्ष के नेता को भी आमंत्रित किया।

इसके जरिए उन्होंने संदेश दिया कि स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा हो सकेगा जब लोग जाति-धर्म और पक्ष-विपक्ष की भावना से ऊपर उठकर घरों की तरह अपने गली-मोहल्लों को भी साफ रखने का संकल्प लें। उन्होंने जिलेवासियों से स्वच्छता अभियान में अपना शत-प्रतिशत देने की अपील की।

 इस दौरान उनके साथ नगर अध्यक्ष सुनील बाथम, जिला महामंत्री आशू मिश्र, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद शुक्ला, जगदीश शर्मा, शरद मिश्र, अम्बुज माथुर, मनोज सिंह, अजय सिंह, बजरंग शर्मा व प्रीतम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم