लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंगाहा में जमीनी रंजिश के चलते
आधा दर्जन हमलावरों ने एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब
की छीटें मां और बेटे पर जा गिरी। गांव वालों को आता देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए
भाग गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गांव
सिंगाहा निवासी बलराम वर्मा ने बताया कि गांव फुटहाफार्म निवासी एक व्यक्ति से
जमीनी रंजिश थी, जिसके चलते बुधवार की रात करीब एक बजे बलराम वर्मा घर के बाहर
लघुशंका करने के लिए बाहर निकला। बताते है कि पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा
दर्जन हमलावरों ने उसे पकडऩे का प्रयास किया।
उनको आता
देखकर वह घर की तरफ चिल्लाकर घर की ओर भागा। हमलावर उसके पीछे आ गए और उसे पकड़कर
पीटने लगे। शोर शराबा सुनकर उसकी मां विद्यावती भी वहां पर आ गई, इसी बीच हमलावरों
ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब की बंूदे बलराम के सीने पर जा गिरी, उसकी कुछ बूंदे
विद्यावती पर भी गिर गई।
ग्रामीणों
को आता देखकर हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए। इस सम्बन्ध मे एसओ बीएल यादव ने
बताया कि रात में मौके पर गए थे घायलों को जिला मुख्यालय भेजा गया है, तहरीर न
मिलने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
إرسال تعليق