रवि वर्मा के राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी घोषित होने पर सपाइयो मे खुशी




लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा को राज्य सभा के सदस्य का प्रत्याशी घोषित करने पर खीरी के समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान बढ़ा दिया है।

यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चंदन लाल वाल्मीकि ने कहा कि रवि प्रकाश वर्मा को पहले राष्ट्रीय महासचिव, फिर संसदीय बोर्ड का सदस्य और अब राज्य सभा का सदस्य का प्रत्याशी घोषित करने पर खीरी जनपद के पिछड़ों, गरीबों, मजलूमों, मुसलमानों, किसानों, दलितों और ईमानदार छवि के लोगों का सम्मान बढ़ा है।

 रवि प्रकाश वर्मा को राज्य सभा में भेजने से जिले का सम्मान ही नहीं बल्कि पूरे देश के पिछड़े मजलूमों का सम्मान बढ़ेगा।

रवि प्रकाश वर्मा के राज्य सभा प्रत्याशी होने पर सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक यादव, सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा मधुर, गोला विधायक विनय तिवारी, श्रीनगर विधायक रामसरन, निघासन विधायक कृष्ण गोपाल पटेल, कस्ता विधायक सुनील भार्गव, डीसीबी चेयरमैन पपिल मनार, अर्बन को-आपरेटिव बैंक चेयरमैन मनोज अग्रवाल व निसार महलूद समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post