लखीमपुर-खीरी।
खीरी लोकसभा के सांसद अजय मिश्र टेनी ने जिले की निघासन तहसील मे निगरानी तथा
सलाहकार समितियों का गठन किया। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं को लेकर कंचनपुर,
दिदारू टांडा तथा कटहा के ग्रामीण सांसद से मिले उन्होने शीघ्र ही उसके निस्तारण
कराने का आश्वासन दिया है।
सांसद अजय
मिश्र टेनी ने बताया कि निगरानी समिति में सुधांश शर्मा, अमरीश सिंह, आरडी राय,
विश्वनाथ सिंह, इंद्रजीत यादव, सतीश श्रीवास्तव तथा जिला सर्तकता व निगरानी समिति
में चार सदस्य जोगेंद्र सिंह, नीरू पुरी पूर्व चेयरमैन लखीमपुर, जगदीश शाक्य,
केपीराना आदि को समिति में शामिल किया गया है।
कटहा के
ग्रामीणों ने बताया कि खेत स्वामी ने गांव जाने का रास्ता जोत लिया है, जिसके चलते
गांव में जाना मुश्किल हो रहा है। इस पर सांसद ने एसडीएएम से कहकर रास्ता खुलवाने
को कहा। इसके अलावा कंचनपुर निवासी रामबहादुर, लवकुमार, सुंदर आदि ने बताया कि
एसएसबी मुख्यालय खुलवाने के लिए भूमि की पैमाइश कराई गई है, चिन्हित की गई जमीन पर
खेती बाड़ी की जाती है। इसके अलावा दूसरी जमीन भी नहीं है।
सांसद ने
किसानों की मर्जी के बगैर जमीन न देने का आश्वासन दिया है। दिदारू टांडा के
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शांती देवी पर हमलावरों ने गोली मार कर
घायल किया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इस
पर सांसद ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसपी से कहा है।
Post a Comment